शादी में की जा रही आतिशबाजी में छोड़ा रॉकेट भीड़ में फटा- मां और एक...
![शादी में की जा रही आतिशबाजी में छोड़ा रॉकेट भीड़ में फटा- मां और एक... शादी में की जा रही आतिशबाजी में छोड़ा रॉकेट भीड़ में फटा- मां और एक...](https://www.khojinews.co.in/h-upload/2025/02/06/1976474-whatsapp-image-2025-02-06-at-0300179410dc50.webp)
बलरामपुर। शादी समारोह के दौरान की जा रही आतिशबाजी में छोड़ा गया रॉकेट बेकाबू होने के बाद भीड़ में जाकर फट गया। जिससे आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बलरामपुर जनपद के हरैया थाना क्षेत्र के गांव महादेव अतरपरी में आयोजित किए गए शादी समारोह में श्रावस्ती के सिरसिया से आई बारात का जिस समय द्वार पूजा का कार्यक्रम चल रहा था तो बारात में आए कुछ उत्साही युवक आतिशबाजी कर रहे थे।
इसी दौरान 10 सेट वाले आसमानी रॉकेट का स्टैंड टेढ़ा हो गया और डिब्बे से निकला रॉकेट सीधे भीड़ में जाकर फट गया।
रॉकेट की चपेट में आकर द्वारा पूजा देख रही 35 वर्षि किताबुन्निशा और उसकी एक मां की बच्ची मायरा के अलावा 24 वर्षीय सबरुन्निशा, 15 वर्षीय मेहरुन्निसा और 16 वर्षीय नीलू बुरी तरह से झुलस गए। मां और बेटी का राजधानी लखनऊ में इलाज चल रहा है, जबकि अन्य घायलों को स्थानीय अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराया गया है।