दिनदहाड़े प्राविधिक सहायक से लूट- आंखों में डाली मिर्ची- डंडे से....
बाराबंकी। अपने सरकारी आवास पर भोजन करने के लिए जा रहे राजकीय बीज भंडार के सहायक प्राविधिक को अपना निशाना बनाते हुए बदमाशों ने पहले आंखों में मिर्ची झोंककर उन्हें अचेत किया, फिर डंडों से मारपीट करने के बाद उसकी बाइक लूट कर फरार हो गए। सूचना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी हुए कर्मचारियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
बाराबंकी के फतेहपुर तहसील क्षेत्र के सूरतगंज स्थित राजकीय बीज भंडार के सहायक प्राविधिक हरीश कुमार दोपहर के समय अपने सरकारी आवास पर भोजन करने के लिए गए थे।
फतेहपुर बेलहरा मार्ग से होते हुए शारदा सहायक नहर पटरी जरख पुल की तरफ जा रहे हरीश कुमार पर रास्ते में मिले दो बदमाशों ने उनकी आंखों में मिर्च झोंक दी। मिर्च के हमले से बेहाल हुए हरीश तुरंत नीचे गिर पड़े, उसी समय बदमाशों ने डंडों से हमला बोलते हुए जमीन पर पड़े हरीश पर डंडों से ताबड़तोड़ कई प्रहार किये और उनकी बाइक छीन कर मौके से फरार हुए।
घायल हुए हरीश ने किसी तरह पुल पर पहुंच कर अपने सहयोगी अमीन अहमद को फोन कर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे अमीन ने तुरंत घायल हुए हरीश को फतेहपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया।
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने इस मामले को संदिग्ध करार देते हुए कहा है कि पीड़ित की तैयारी पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।