केंद्रीय मंत्री की कोठी के पास दिन दहाड़े लूट- कैशियर से 9 लाख लूटे
गाजियाबाद। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री एवं मौजूदा सांसद जनरल वीके सिंह की कोठी के पास बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए पेट्रोल पंप कैशियर से हथियारों के बल पर 900000 रुपए लूट लिए और बाइक पर आराम के साथ फरार हो गए।
सोमवार को महानगर के राजनगर एक्सटेंशन स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम केमिकल लिमिटेड के पेट्रोल पंप के मालिक प्रियांशु कौशिक का कैशियर मयंक राजपूत दोपहर के समय 9 लाख रुपए लेकर स्कूटी पर सवार होते हुए नवयुग मार्केट स्थित स्टेट बैंक की शाखा में रुपए जमा करने के लिए जा रहा था।
कविनगर थाना क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह की कोठी के पास पहुंचते ही पीछे से बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने हथियार दिखाकर कैशियर से उसकी स्कूटी रुकवा ली और आतंकित करते हुए उससे 9 लाख की नगदी से भरा बैग लूटकर मौके से फरार हो गए।
लूटपाट का शिकार हुए कैशियर ने शोर मचाते हुए बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वह भागने में कामयाब रहे। घटना की बाबत कैशियर द्वारा जब पेट्रोल पंप मालिक और पुलिस को जानकारी दी गई तो दिनदहाड़े लूट की घटना की बात सुनते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल की छानबीन करने के बाद बदमाशों की तलाश में नगर में चेकिंग अभियान चलवाया। लेकिन पुलिस की चेकिंग के बावजूद बाइक सवार बदमाश अपने ठिकाने तक सुरक्षित पहुंचने में कामयाब रहे। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया है कि दिनदहाड़े हुई लूट की इस वारदात के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई है।