ज्वेलर्स से लूट- सोना चांदी समेत 6 लाख की ज्वेलरी लूट ले गए बदमाश

फतेहपुर। महालक्ष्मी ज्वेलर्स के मालिक के साथ लूट की वारदात को अंजाम देते हुए तीन बदमाश मारपीट कर सर्राफ से सोने चांदी के जेवरात और पचास हजार रुपए की नकदी सहित तकरीबन 6 लाख रुपए कीमत की ज्वेलरी लूटकर फरार हो गए हैं। विरोध किए जाने पर दुकानदार के साथ बदमाशों द्वारा मारपीट भी की गई।
फतेहपुर के लालौनी थाना क्षेत्र में महालक्ष्मी ज्वेलर्स का कारोबार करने वाला दुकानदार शैलेंद्र सोनी बीते दिन की रात जब दुकान बंद करने के बाद वापस लौट रहा था तो जिंदपुर एवं हरियापुर के बीच स्याही तालाब के नजदीक पहुंचते ही बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने ज्वेलर्स को रोक लिया और हथियार की बट से ज्वेलर्स की नाक, आंख और कंधे पर जोरदार प्रहार किये।
इस दौरान बदमाशों ने शैलेंद्र के हाथ से काला बैग छीन लिया, जिसमें दो तोला सोना, 5 किलो चांदी और ₹50000 की नगदी मौजूद थी। मारपीट करने वाले बदमाश सर्राफ की दुकान की चाबी के साथ उसकी बाइक की चाबी भी ले गए।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश में दौड़ धूप की, लेकिन बदमाशों का कहीं पता नहीं चल सका। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही बदमाशों के पकड़ने का दावा कर रही है।