बाइक सवार दंपति से लूट- बदमाशों ने चाकू की नोंक पर लूटे जेवर व मोबाइल

बाइक सवार दंपति से लूट- बदमाशों ने चाकू की नोंक पर लूटे जेवर व मोबाइल

बलरामपुर। बहनोई के घर से लौट रहे पति-पत्नी को निशाना बनाते हुए बाइक सवार बदमाशों ने चाकू की नोंक पर लूट लिया। जेवर और मोबाइल लूटने के बाद बदमाश आराम के साथ फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में लगी हुई है।

बलरामपुर के नगर कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों द्वारा मंगलवार की देर शाम तकरीबन 8:00 बजे अंजाम दी गई लूट की घटना के अंतर्गत बाइक पर बहनोई के घर से लौट रहे राजघाट ककरा गांव निवासी दंपति को बदमाशों ने लूट लिया।

जैसे ही मोहम्मदपुर फतेह जोत मोड पर दंपति ने लघु शंका आदि के लिए अपनी बाइक रोकी, उसी समय बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन बदमाशों ने चाकू की नोंक पर महिला का मंगलसूत्र अन्य जेवरात, पर्स और मोबाइल फोन लूट लिया।

बदमाशों के फरार होने के बाद थाने पहुंचे पीड़ित दंपति ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई।

शहर कोतवाल शैलेश सिंह ने बताया है की पीड़ित दंपति द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तीन बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस मामले की गहनता से जांच करते हुए लूट करके फरार हुए बदमाशों की तलाश में जुटी हुई हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top