गन पॉइंट पर परिवार को बंधक बनाकर फौजी के घर डकैती- 10 लाख...
मुजफ्फरनगर। फौजी के घर में घुसे आधा दर्जन बदमाश मां और पत्नी को गन पॉइंट पर बंधक बनाने के बाद नकदी समेत लाखों रुपए के आभूषण समेटकर फरार हो गए हैं। फौजी के घर में हुई डकैती की घटना से गांव और आसपास के इलाके में दहशत पसर गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की लूटपाट का शिकार हुए परिवार से पूछताछ की और बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
जनपद मुजफ्फरनगर के ककरौली थाना क्षेत्र के बेहडा सादात गांव में रहने वाले होमगार्ड के जवान रोहताश रविवार की रात ड्यूटी पर चले गए थे। जिस समय होमगार्ड रोहताश के बेटे सेना में तैनात अनुज और दीपक की मां धरमवीरी और पुत्रवधू सपना घर के भीतर अकेली थी। उसी समय आधी रात के बाद फौजी के मकान में घुसे आधा दर्जन बदमाशों ने गन पॉइंट पर सास बहू को बंधक बना लिया।
बेख़ौफ़ हुए बदमाशों ने इसके बाद घर में रखी मिली ₹20000 की नगदी और तकरीबन 10 लाख रुपए की कीमत के आभूषण अपने कब्जे में कर लिए और बंधक बनी सास बहू को शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
बदमाशों के जाने के बाद सास बहू ने शोर शराबा करते हुए आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया। मौके पर पहुंचे गांव वालों ने बंधक बनी सास बहू को बंधन मुक्त करते हुए पुलिस को मामले की जानकारी दी।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लूटपाट की घटना की बाबत सास बहू से जानकारी ली। पुलिस लूटपाट करके फरार हुए बदमाशों की तलाश में दौड़ धूप कर रही है।