हथियारों की नोंक पर किन्नरों के घर में लूट- ले गए लाखों की नगदी सोने..
सहारनपुर। किन्नरों के मकान में घुसे तीन बदमाशों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम देते हुए डेढ़ लाख रुपए की नगदी एवं सोने की चेन लूट ली। इस दौरान बदमाशों ने तमंचा चलाने का प्रयास किया, लेकिन तमंचा नहीं चल सका।
महानगर के थाना कुतुबशेर के मोहल्ला पटेल नगर में रहने वाले किन्नर हाजी जमशेद उर्फ महुआ के घर का तीन लोगों ने दरवाजा खटखटाया और घर में बेटा होने की खुशी में मिठाई देने की बात कही।
दरवाजा खुलने के बाद मकान में घुसे एक युवक ने किन्नरों को मिठाई खिलाई और घर से बाहर चला गया। इसी दौरान घर के दरवाजे पर खड़े दो साथियों को बुलाकर वह घर के भीतर ले गया।
तमंचा लेकर घुसे बदमाशों ने मकान का गेट बंद करते हुए किन्नरों के ऊपर हथियार तान दिये। इस दौरान एक बदमाश बिजली नाम की किन्नर को लेकर घर के स्ट्रांग स्टोर रूम में चला गया और वहां से डेढ़ लाख रुपए की नगदी और सोने की चेन अपने कब्जे में कर ली। किन्नरों ने मदद के लिए जब शोर मचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने तमंचा लोड करते हुए उसे गोली मारने की कोशिश की। लेकिन तमंचा नहीं चलने के बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए।
लूट की यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के भीतर कैद हो गई है। बदमाशों के बाइक पर फरार होने के बाद किन्नरों से मिली सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन करते हुए घर में लगे सीसीटीवी खंगाले, लेकिन पुलिस लूट की घटना होने से मना कर रही है। जबकि सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि बदमाश तमंचे को बार-बार लोड कर रहे हैं।