रोडवेज चालक हत्याकांड-तीन हत्यारोपी गिरफ्तार- बसों का चक्का जाम जारी
अंबाला। रोडवेज ड्राइवर राजवीर की हत्या के बाद मचे बवाल के बीच रोडवेज कर्मियों द्वारा किए गए चक्का जाम के चलते पुलिस द्वारा हत्या के इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की अरेस्टिंग के बावजूद रोडवेज कर्मियों का चक्का जाम जारी है और वह ड्राइवर को शहीद का दर्जा देने तथा परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा तथा पीड़ित परिवार के एक सदस्य को ग्रुप सी की सरकारी नौकरी देने की मांग पर अड़े हुए हैं।
बुधवार को रोडवेज कर्मियों द्वारा की गई हड़ताल से बिगड़े हालातों के बीच हरकत में आई पुलिस ने अंबाला में रोडवेज ड्राइवर राजवीर की हत्या करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके बावजूद रोडवेज कर्मियों का चक्का जाम अभी तक जारी है।
इस बीच पंजाब रोडवेज कर्मचारियों की ओर से किए गए एक बड़े ऐलान में कहा गया है कि अगर परिवहन मंत्री के साथ होने वाली मीटिंग में पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा, ड्राइवर राजवीर को शहीद का दर्जा देने तथा परिवार के एक सदस्य को ग्रुप सी की सरकारी नौकरी देने के मामले का कोई हल नहीं निकला तो वह बड़ा आंदोलन करते हुए बृहस्पतिवार से हरियाणा में रोडवेज पंजाब रोडवेज बसों की आवाजाही बंद रखेंगे ।
उधर हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने रोडवेज ड्राइवर राजवीर की हत्या पर गहरा दुख जताते हुए कहा है कि इस हत्या में जो भी तीन लोग दोषी थे, उन्हें पुलिस द्वारा दौड़-धूप करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। अब सभी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।