बाढ़ के पानी में फंसी रोडवेज बस- जिंदगी मौत से जूझे 50 यात्री

बाढ़ के पानी में फंसी रोडवेज बस- जिंदगी मौत से जूझे 50 यात्री

बिजनौर। यात्रियों को लेकर जा रही रोडवेज की बस हरिद्वार रोड पर कोटा वाली नदी के पानी में बुरी तरह से फंस गई है। चालक नदी में कितना पानी है इसका अंदाजा नहीं लगा पाया और बस तेज पानी के बहाव में फंस गई। बस के भीतर सवार यात्री छत पर पहुंचकर खुद को बचाने की गुहार लगाते हुए चिल्ला रहे हैं।

शनिवार को नजीबाबाद डिपो की बस सवेरे के समय तीर्थ नगरी हरिद्वार जाने के लिए निकली थी। नजीबाबाद-हरिद्वार हाईवे पर उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के बॉर्डर पर बहने वाली कोटा वाली नदी में अचानक से बाढ़ का ज्यादा पानी आने के कारण वहां से होकर गुजर रही यह रोडवेज की बस अचानक से नदी में तेज बहाव के साथ आये पानी के सैलाब में फंस गई।

पानी में फंसने की वजह से बस के भीतर बैठे तकरीबन 50 यात्रियों के जीवन पर संकट मंडरा गया। सूचना मिलने के बाद उत्तराखंड हरिद्वार व उत्तर प्रदेश की बिजनौर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और उसने आधे से अधिक यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया है। प्रशासन द्वारा जेसीबी के माध्यम से अब अन्य यात्रियों को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।


घटना को लेकर एसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह ने बताया है कि एक रोडवेज बस नदी के तेज बहाव में फंस गई थी। जेसीबी मशीन की सहायता से रैसक्यू अभियान चलाते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

epmty
epmty
Top