गहरी खाई में गिरी सवारियों से भरी रोडवेज बस- मच गया कोहराम

मसूरी। देहरादून मसूरी मार्ग पर यात्रियों को लेकर जा रही उत्तराखंड राज्य परिवहन निगम की बस अनियंत्रित होकर घनी गहरी खाई के भीतर जा गिरी। हादसा होते ही बस के भीतर बैठे यात्रियों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की राहत टीमें मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्यों में जुट गई।
रविवार को उत्तराखंड राज्य सड़क परिवहन निगम की बस पहाड़ों की रानी मसूरी देहरादून मार्ग से होते हुए उत्तराखंड की राजधानी देहरादून जा रही थी। मसूरी से यात्रियों को लेकर चली यह गाड़ी जैसे ही मसूरी से 4 किलोमीटर नीचे एल खान के समीप पहुंची तो उसी समय चालक बस के ऊपर से अपना नियंत्रण खो बैठा।
परिणाम स्वरूप अनियंत्रित हुई बस सड़क किनारे बनी गहरी खाई के भीतर जा गिरी। हादसा होते ही बस के भीतर बैठे यात्रियों में बुरी तरह से चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी एंबुलेंस आदि को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोग फिलहाल पुलिस और प्रशासन के साथ घायलों का रेस्क्यू करने में लगे हुए हैं।