यात्रियों से भरी रोडवेज बस पेड़ से भिड़ी- दर्जनों घायल- कई गंभीर

यात्रियों से भरी रोडवेज बस पेड़ से भिड़ी- दर्जनों घायल- कई गंभीर

पुणे। यात्रियों को लेकर जा रही स्टेट ट्रांसपोर्ट की बस अनियंत्रित होने के बाद सड़क किनारे खड़े पेड़ से जाकर टकरा गई। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में घायल हुए लोगों को स्थानीय लोगों की सहायता से बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया है।

रविवार को महाराष्ट्र के पुणे में यवत गांव के पास हुए हादसे में यात्रियों को लेकर जा रही स्टेट ट्रांसपोर्ट की बस अनियंत्रित होने के बाद सड़क किनारे खड़े पेड़ से जाकर टकरा गई। पेड़ से टकराते ही जोर का धमाका हुआ और भीतर बैठे यात्रियों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।

शोर शराबे की आवाज को सुनकर स्थानीय लोगों के साथ राहगीर मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की जानकारी देते हुए बस के फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में जुट गए।

जिस समय यह हादसा हुआ उस समय बस के भीतर तकरीबन दो दर्जन यात्री सवार थे। जिनमें से कई घायलों को गंभीर चोट आई है । पुलिस इंस्पेक्टर नारायण देशमुख ने बताया कि बस हादसे में घायल हुए सभी यात्रियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top