20 फीट गहरे गड्ढे में गिरी रोडवेज की बस- मौके पर मची चीख पुकार
वाराणसी। यात्रियों को लेकर गाजीपुर जा रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे गड्ढे में जाकर गिरी। हादसा होते ही बस में बैठे यात्रियों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। लोगों के रोने चिल्लाने की आवाज को सुनकर आसपास के लोग पुलिस को सूचना देते हुए मौके पर पहुंचे और बस के भीतर फंसे लोगों को बाहर निकाला। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
शनिवार को रोडवेज की बस बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी से चलकर गाजीपुर जा रही थी। यात्रियों को लेकर सड़क पर फर्राटा भरती हुई अपने गंतव्य की ओर दौड़ रही रोडवेज की बस अचानक से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने तकरीबन 20 फीट गहरे गड्ढे के भीतर जा गिरी। हादसा होते ही बस में बैठे यात्रियों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। स्थानीय नागरिकों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू करते हुए मौके पर जमा लोगों को सहायता से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। घायल हुए 10 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा थाना चौबेपुर क्षेत्र के रजवाड़ी पुल के पास हुआ है। घटना के समय बस के भीतर 20 से 25 यात्री सवार थे।