बहाव से निकल रही रोडवेज बस पानी में बही- ड्राइवर हुआ लापता

बहाव से निकल रही रोडवेज बस पानी में बही- ड्राइवर हुआ लापता

जयपुर। राजस्थान में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से चारों तरफ पानी ही पानी के हालात उत्पन्न हो गए हैं। तेज बारिश के कारण नदी नालों में भारी उफान आ गया है। बांध के बहाव क्षेत्र से निकल रही रोडवेज की बस पानी में बह गई है, बस के ड्राइवर का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।

मंगलवार की सवेरे टोंक का तोरड़ी सागर डैम ओवरफ्लो हो गया है। बांध के बहाव क्षेत्र से निकल रही रोडवेज की बस पानी में बह गई है।

बताया जा रहा है कि जिस समय बांध के बहाव क्षेत्र में पानी में रोडवेज बस के बहने की घटना हुई उस समय गाड़ी के अंदर सवारियां नहीं थी। लेकिन पानी में वही बस के ड्राइवर का अभी तक पता नहीं चल पाया है।


उधर मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को चार जनपदों में बारिश का ऑरेंज तथा 8 जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया है।

भारी बारिश की आशंका को देखते हुए सात जनपदों में आज के लिए बच्चों की छुट्टी कर दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top