सवारियां लेकर जा रही रोडवेज बस पहाड़ी से गिरी- चार लोगों की मौत

सवारियां लेकर जा रही रोडवेज बस पहाड़ी से गिरी- चार लोगों की मौत

शिमला। कुडडू से सवारियां लेकर गिल्टाड़ी की तरफ जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस पहाड़ी वाली सड़क से लुढ़कते हुए नीचे वाली सड़क पर आ गिरी। बस में चालक और परिचालक समेत कुल 7 लोग सवार थे। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दो अन्य अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया है। तीन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। शुक्रवार को हुए एक बड़े हादसे में बस में सवार चालक और परिचालक समेत चार लोगों की मौत हो गई है।

मिल रही जानकारी के मुताबिक हिमाचल पथ परिवहन निगम की रोहडू डिपो की बस सवेरे के समय गुड्डू से गिल्टाड़ी के लिए रवाना हुई थी, चालक और परिचालक समेत कुल 7 लोगों को लेकर गिल्टाड़ी की तरफ जा रही यह बस जैसे ही हिमाचल प्रदेश के शिमला जनपद की जुब्बल तहसील इलाके में तकरीबन 4 किलोमीटर चलने के बाद पहाड़ी के ऊपर पहुंची इस समय बस अनियंत्रित होने के बाद पहाड़ी में ऊपर वाली सड़क से लुढ़क कर नीचे वाली सड़क पर जाकर गिरी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसा होने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को हाथ से सूचना दी गई।

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बस के भीतर फंसे घायलों को निकाल कर अस्पताल भिजवाया। लेकिन दो लोगों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। तीन लोगों को उपचार के लिए रोहड़ू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में चालक एवं परिचालक भी शामिल होना बताए गए हैं। एसडीएम रोहड़ू ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की है। हादसा किन कारणों की वजह से हुआ है इस बात का अभी पता नहीं चल पाया है।

Next Story
epmty
epmty
Top