RO ARO पर फंसा पेंच- आयोग के झुकने के बाद भी छात्र हटाने को नहीं तैयार
प्रयागराज। PCS एवं RO तथा ARO परीक्षा एक से अधिक दिन और पालियों में करने को लेकर स्टूडेंट के आंदोलन के आगे UPPSC आयोग के झुकने के बाद भी छात्रों का आंदोलन पांचवें दिन भी जारी है। अब आरओ तथा एआरओ पर पेंच फंस गया है। इस मामले पर फैसला होने तक धरना दे रहे छात्रों ने मौके से हटने से इनकार कर दिया है।
शुक्रवार को भी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के दफ्तर के सामने प्रतियोगी स्टूडेंट का धरना प्रदर्शन और आंदोलन जारी है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को लेकर झुकने के बाद भी स्टूडेंट आयोग के दो नंबर गेट के सामने डटे रहकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और वह मांग पूरी होने तक मौके से हटने को तैयार नहीं है।
प्रदर्शन करते हुए धरना दे रहे स्टूडेंट का कहना है कि RO तथा ARO आरंभिक परीक्षा भी एक दिन में करने की घोषणा की जाए। उसके बाद ही उनका आंदोलन पूरी तरह से खत्म होगा।
छात्रों की ओर से यह मांग भी उठाई गई है कि जिस तरह से पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को एक शिफ्ट में कराने की आयोग की ओर से घोषणा की गई है, ठीक उसी तरह से RO तथा ARO की परीक्षा भी वनडे वन शिफ्ट के अंतर्गत करने का लिखित आश्वासन दिया जाए, इसके बाद ही वह धरने से उठकर जाएंगे।