RLD का भाईचारा सम्मेलन कैंसिल- जयंत को होना था शामिल

RLD का भाईचारा सम्मेलन कैंसिल- जयंत को होना था शामिल

मेरठ। विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया एलायंस के गठन के बाद महानगर में होने वाला आरएलडी का पहला भाईचारा सम्मेलन कैंसिल कर दिया गया है। इसके आयोजन की तैयारी व्यापक स्तर पर की जा रही थी। पुराने समीकरणों को जिंदा करने की कोशिशें में लगी आरएलडी को भाईचारा सम्मेलन के कैंसिल होने से जोर का झटका लगा है।

दरअसल वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में शिद्दत के साथ लगी राष्ट्रीय लोकदल की ओर से मेरठ में बड़ी बैठक आहूत की जा रही थी। लेकिन शुक्रवार को अचानक से राष्ट्रीय लोकदल के सुप्रीम चौधरी जयंत सिंह को वायरल फीवर ने आकर घेर लिया। आरएलडी के इस भाईचारा सम्मेलन में चौधरी जयंत सिंह को शामिल होना था‌। लेकिन उन्हें बुखार होने की वजह से अब इस भाईचारा सम्मेलन को फिलहाल कैंसिल कर दिया गया है।

शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजधानी मेरठ में होने वाले आरएलडी के भाईचारा सम्मेलन की तैयारी में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पूरी शिद्दत के साथ जुटे हुए थे। तमाम तैयारियां पूर्ण हो चुकी थी। लेकिन आरएलडी मुखिया को वायरल फीवर होने की वजह से आयोजित यह आयोजन कैंसिल करने को मजबूर होना पड़ा है।

Next Story
epmty
epmty
Top