अनुशासनहीनता पर रालोद ने 3 को दिखाया बाहर का रास्ता
मथुरा। अनुशासन के प्रति गंभीरता बरत रही रालोद ने पार्टी में अनुशासनहीनता दिखाने वाले तीन कार्यकर्ताओं को निलंबित करते हुए बाहर किए जाने का फरमान जारी कर दिया है।
राष्ट्रीय लोकदल की ओर से पार्टी कार्यकर्ताओं से लगातार अनुशासन में रहने की गुजारिश की जा रही है। मथुरा में हुए ब्लॉक प्रमुख चुनाव में देशराज सिंह ने पार्टी विरोधी काम किया और 11 जुलाई को मथुरा में हुई प्रेस वार्ता के दौरान दुर्भावनापूर्ण घटना को अंजाम दिया। इस मामले की जांच रालोद की प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष पूर्व मंत्री धर्मवीर सिंह बालियान को सौंपी गई जिन्होंने तह तक जाकर मामले की जांच पड़ताल की। जांच में अनुशासनहीनता का दोषी पाए जाने पर अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री धर्मवीर सिंह बालियान ने मथुरा के देवराज सिंह, रामवीर भरंगर और बच्चन पहलवान को पार्टी की सदस्यता से निलंबित कर दिया है। अनुशासन समिति की ओर से की गई इस कार्यवाही से अनुशासन के प्रति लापरवाह रहने वाले पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया है। अनुशासन समिति के प्रदेशाध्यक्ष पूर्व मंत्री धर्मवीर सिंह बालियान ने चेतावनी दी है कि पार्टी को अनुशासन बहुत ही ज्यादा प्रिय है। अनुशासनहीन लोगों को पार्टी में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से आह्वान किया है कि वह अनुशासन में रहते हुए पार्टी के कार्यक्रमों व नीतियों को आम जनमानस तक पहुंचाएं। ताकि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में रालोद की सरकार सत्ता में आए और पार्टी मुखिया जयंत चैधरी प्रदेश के मुख्यमंत्री बने।