नकली देसी घी के पकड़ में आने के बाद रियाज ने की थी टीम से अभद्रता
मुजफ्फरनगर। एसडीएम सदर परमानंद झा द्वारा खाद्य विभाग की टीम को साथ लेकर बहेड़ी गांव में फर्जी देसी घी को लेकर की गई रेड के दौरान देसी घी बनाने के आरोपी रियाज ने टीम के साथ अभद्रता करते हुए पशुओं की चर्बी से तैयार घी को सरकारी पकड़ से बचाने की हर संभव कोशिश की थी। अब खाद्य विभाग की ओर से सरकारी कार्य में बाधा डालने और टीम के साथ अभद्रता करने वाले रियाज के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
दरअसल एसडीएम सदर परमानंद झा द्वारा शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बहेड़ी में खाद्य विभाग की टीम के साथ छापामार कार्यवाही करते हुए बड़े पैमाने पर नकली देसी घी को बनाने और उसको बेचने के मामले का बड़ा खुलासा किया था। जिस समय एसडीएम खाद्य विभाग की टीम को साथ लेकर गांव बहेड़ी में रियाज के यहां छापामार कार्रवाई करने के लिए पहुंचे थे तो टीम को देखते ही रियाज की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई थी।
उसने नकली देसी घी को बचाने की हर संभव कोशिश करते हुए एसडीएम और खाद्य विभाग की टीम को छापा मार कार्यवाही करने से रोका था। बाद में परिजनों एवं टीम द्वारा समझायें जाने पर वह कमरे खोलकर दिखाने को तैयार हुआ था।
इस दौरान रियाज द्वारा टीम के साथ जमकर अभद्रता की गई थी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी तहसील सदर अनिल कुमार कौशल की ओर से अब रियाज पुत्र अली हसन के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर सरकारी कार्य में बाधा डालने और खाद्य विभाग की टीम के साथ अभद्रता करने के मामले को लेकर तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है।