चलती कार में राइफल का ट्रिगर दबा- गोली से होटल कारोबारी का जबड़ा उडा

चलती कार में राइफल का ट्रिगर दबा- गोली से होटल कारोबारी का जबड़ा उडा

लखनऊ। शादी समारोह में जाने के लिए कार में सवार होकर जा रहे होटल कारोबारी की राइफल का अचानक ट्रिगर दबने से चली गोली की चपेट में आकर मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

राजधानी लखनऊ के आशियाना इलाके में मोती महल डीलक्स के नाम से होटल चलाने वाले मूल रूप से कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अटवा के रहने वाले 55 वर्षीय होटल कारोबारी जितेंद्र सिंह भदोरिया सोमवार की देर शाम कार में सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

रास्ते में सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र के गेट नंबर 1 के पास पहुंचते ही अचानक उनकी गाड़ी में रखी राइफल का ट्रिगर दब गया। राइफल से निकली गोली सीधे जितेंद्र के जबड़े में जाकर लगी। गोली लने से जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी चला रहे बाराबंकी के थाना हैदरगढ़ के खेड़ा लक्ष्मण के रहने वाले ड्राइवर सुरेश को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने ड्राइवर को फिलहाल छोड़ दिया है और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top