राइस मिल मालिक और उसकी पत्नी की गला रेतकर हत्या

राइस मिल मालिक और उसकी पत्नी की गला रेतकर हत्या

प्रयागराज। 10 माह के बेटे के साथ सो रहे राइस मिल मालिक और उसकी पत्नी की कातिलों ने गला रेतकर हत्या कर दी। दोहरे हत्याकांड की इस वारदात का उस समय पता चला, जब दिन निकलने पर बालक रोने लगा। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों की भीतर का नजारा देखकर आंखें फटी की फटी रह गई। घर के बरामदे में पति पत्नी के लहूलुहान शव पड़े हुए थे। दिन निकलते ही दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। डीआईजी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम के जरिए घटनास्थल की जांच पड़ताल की और दंपत्ति के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए।

सोरांव थाना क्षेत्र के गांव चांदपुर सराय के मजरा मनी का पूरा निवासी 30 वर्षीय देवनारायण अपनी पत्नी रंजना और 10 माह के बेटे देवांश के साथ मंगलवार की रात अपने घर में सोया था। देवनारायण घर के बरामदे में पड़े तखत पर सो रहा था, जबकि उसकी पत्नी रंजना 10 माह के देवांश के साथ बरामदे में ही चारपाई सोई थी। बुधवार को सवेरे दिन निकलने पर जब गांव वालों की आवाजाही शुरू हुई तो उनके कानों में देवनारायण के बालक के रोने की आवाज पड़ी। काफी देर तक जब बच्चा रोता ही रहा तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और भीतर के नजारे को देखकर बुरी तरह से आश्चर्यचकित रह गए। बरामदे में पति पत्नी के शव पड़े हुए थे। जबकि अपनी मां के समीप 10 माह का बालक रो रहा था। पति पत्नी की हत्या गला रेतकर की गई थी। दिन निकलते ही दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिलते ही गांव भर के लोग मौके पर जमा हो गए। इसी बीच किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी।

दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आला अधिकारियों को सूचना देते हुए प्रभारी निरीक्षक पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। इसी बीच डीआईजी समेत पुलिस के आला अधिकारी भी डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए जबकि डॉग स्क्वायड ने भी कातिलों को पता लगाने का प्रयास किया। डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक गंगा पार धवल जायसवाल और सीओ अमिता सिंह की मौजूदगी में डाग स्क्वायड का दल मृतक देवनारायण के आवास से तकरीबन 100 मीटर की दूरी पर स्थित कच्ची शराब के ठेके तक बार बार चक्कर लगाता रहा। पुलिस का मानना है कि कातिल उसी दिशा से आए थे। पुलिस ने दंपति के शव पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। दोहरे हत्याकांड से परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top