राष्ट्रपति आवास पर हमले का लिया बदला- स्टेशन को बनाया निशाना- 21 मरे

राष्ट्रपति आवास पर हमले का लिया बदला- स्टेशन को बनाया निशाना- 21 मरे

नई दिल्ली। राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन के आवास पर की गई ड्रोन से हमले की कोशिश के बाद बुरी तरह से बौखलाए रूस ने यूक्रेन में जमकर बमबारी करते हुए तबाही मचाकर रख दी है। रेलवे स्टेशन एवं मॉल को निशाना बनाया गया है। इन हमलों में तकरीबन 21 लोगों के मारे जाने की खबर मिल रही है।

क्रेमलिन में राष्ट्रपति पुतिन के आवास पर ड्रोन से हमले की कोशिश के बाद बुरी तरह से बौखलाए रूस ने यूक्रेन के ऊपर जमकर बमबारी करते हुए खारसोन में रेलवे स्टेशन एवं मॉल को निशाना बनाया गया है।

ताबड़तोड़ किए गए इन हमलों में यूक्रेन के कम से कम 21 लोगों के मारे जाने की खबर मिल रही है। वही घायल हुए आधा सैकड़ा से भी ज्यादा लोगों को ले जाकर विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

बुधवार को रूस की ओर से इस बात का दावा किया गया था कि क्रेमलीन में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर ड्रोन से हमले की कोशिश की गई है। यूक्रेन की साजिश बताते हुए रूस ने कहा है कि रडार वार फेयर सिस्टम के माध्यम से ड्रोन से अटैक किया गया, इसके बाद दोनों ड्रोन संसद की इमारत पर ही क्रैश होकर गिर गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top