हुआ खुलासा- हिंसा से पहले नूंह में मौजूद था मामन खान- पाक कनेक्शन..

हुआ खुलासा- हिंसा से पहले नूंह में मौजूद था मामन खान- पाक कनेक्शन..

नूंह। विश्व हिंदू परिषद की 31 जुलाई को निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुए हमले के बाद भड़की हिंसा के मामले को लेकर कांग्रेस विधायक मामन खान के गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि करते हुए नूंह के डीसी एवं एसपी ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए मामन खान के खिलाफ पुलिस को पर्याप्त सबूत मिले हैं। हिंसा के दौरान मामन खान के नूंह से बाहर रहने के दावों को गलत बताते हुए एसपी ने कहा है कि हिंसा की शुरुआत से तुरंत पहले मामन खान नूंह में मौजूद थे।

शुक्रवार को आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने कहा है कि कांग्रेस एमएलए मामन खान के खिलाफ नूंह में हिंसा भड़काने के आरोप लगे थे। राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार किये गये एमएलए को रिमांड के लिए पुलिस अब मामन खान को अदालत में पेश करेगी। उन्होंने बताया है कि पुलिस द्वारा अभी तक की गई जांच में नूंह में हिंसा में मामन खान की भूमिका सामने आई है। तथ्य बता रहे हैं कि मामन खान नूंह में हुई हिंसा की शुरुआत से तुरंत पहले वहां पर मौजूद थे।


पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि 31 जुलाई को हुई हिंसा में अभी तक पुलिस द्वारा 60 एफआईआर दर्ज की गई है और 330 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से हिंसा भड़काने को लेकर 11 लोगों के खिलाफ अभी तक मुकदमे दर्ज किए गए हैं जिसके सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने नूंह में हुई हिंसा में पाकिस्तान का हाथ होने की बात कहते हुए बताया है कि पुलिस द्वारा की गई जांच में पाया गया है कि कुछ यूटयूब एवं टेलीग्राम चैनल ऐसे हैं जिनका कनेक्शन सीमा पर यानी पाकिस्तान से है।किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना में हिंसा भड़काने के लिए इनका उपयोग किया जाता है।

epmty
epmty
Top