ट्रैक्टर के साथ हुई टक्कर ले गई बाइक सवार रिटायर्ड होमगार्ड की जान

बिजनौर। हनुमान मंदिर के पास हुए दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे में ट्रैक्टर के साथ हुई जोरदार टक्कर में 64 वर्षीय रिटायर्ड होमगार्ड की जान चली गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शनिवार को जनपद बिजनौर के कीरतपुर थाना क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर के पास हुए सड़क हादसे में अमान नगर के रहने वाले 64 वर्षीय रिटायर्ड होमगार्ड राजकुमार बिश्नोई की बाइक ट्रैक्टर के साथ टकरा गई।
हादसा होते ही बाइक से उछलकर गिरे होमगार्ड का सिर सड़क में जाकर लगा, जिससे रिटायर होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उधर जैसे ही राजकुमार बिश्नोई की मौत का पता परिजनों को चला तो उनमें बुरी तरह से कोहराम मच गया, पुलिस मामले की जांच कर रही है।