विधानसभा में पारित हुआ प्रस्ताव- जल्द हो जातिगत जनगणना

विधानसभा में पारित हुआ प्रस्ताव- जल्द हो जातिगत जनगणना

चेन्नई। केंद्र सरकार से जाति आधारित जनगणना जल्द करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से तमिलनाडु विधानसभा ने पारित किया है। मुख्यमंत्री की ओर पेश किए गए इस प्रस्ताव का भारतीय जनता पार्टी द्वारा भी समर्थन किया गया है।

बुधवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की ओर से विधानसभा में पेश किए गए प्रस्ताव में कहा गया है कि केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2021 से लंबित जनगणना का काम तत्काल शुरू कराना चाहिए।

प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि इस बार की जनगणना जातिगत आधार पर कराई जानी चाहिए। जिससे भारत के प्रत्येक नागरिक को शिक्षा, अर्थव्यवस्था और रोजगार में समान अधिकार तथा समान अवसर सुनिश्चित करने की नीतियां सरकारों को बनाने में आसानी हो।

मुख्यमंत्री की ओर से विधानसभा में रखे गए जातिगत आधारित जनगणना के प्रस्ताव का भारतीय जनता पार्टी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के विधायकों की ओर से समर्थन किया गया है। जनगणना का यह प्रस्ताव राज्य के मुख्य विपक्षी दल अखिल भारतीय द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम यानी अन्ना द्रमुक के सदस्यों की अनुपस्थिति में पारित किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top