केरल में निपाह वायरस पीड़ित के संपर्क में आये 30 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव
कोझीकोड । केरल के कोझीकोड जिले में निपाह वायरस से पीड़ित 12 वर्षीय बालक के संपर्क में आये 30 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है।
बालक की निपाह संक्रमण के कारण रविवार को मौत हो गयी, जिसके बाद उसके संपर्क में आये सभी लोगों की जांच की गयी। बालक की मां और उसके संपर्क में आये चार अन्य उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों सहित 30 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है।
स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बुधवार को यहां निपाह की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 21 और लोगों के परिणाम जल्द आने की उम्मीद है। उन्हाेंने बताया कि वर्तमान में 68 व्यक्ति मेडिकल कॉलेज अस्पताल में निगरानी में या उपचाराधीन हैं तथा परीक्षण और निगरानी जारी है।
इस बीच, स्वास्थ्य, पशुपालन एवं वन अधिकारी यहां के पास मवूर के वजूर में पीड़ित के घर और उसके आसपास से वायरस की उत्पत्ति के स्थान और उसके कारणों का पता लगा रहे हैं।