कालाबाजारी की सूचना सीधे यूपी डायल 112 पर दे-तुरंत होगी कार्यवाही
लखनऊ। शासन ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कालाबाजारी के मामलों को रोकने के लिए यूपी डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों को कार्यवाही के अधिकार दे दिए हैं। लॉकडाउन की आड़ में सामान को ऊंचे दामों पर बेच रहे लोगों के खिलाफ तुरंत ही प्रभावी कार्यवाही होगी।
रविवार को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा लिए गए निर्णय के तहत कहा गया है की लाॅकडाउन की आड़ में लोग आपदा को अवसर में बदलते हुए आवश्यक सामानों को ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं। शासन ने कोरोना की आड़ में ऑक्सीजन सिलेंडर, जीवन रक्षक दवाएं, घरेलू जरूरतों का सामान आदि आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी की शिकायत के लिए यूपी डायल 112 को कार्यवाही की जिम्मेदारी दी गई है।
यूपी डायल 112 पर किसी भी तरह की कालाबाजारी की शिकायत मिलते ही संबंधित क्षेत्र की पुलिस पीआरवी गाड़ी मौके पर जाकर मामले की जांच करेगी और शिकायत के सही पाए जाने पर आरोपी को पकड़कर थाना पुलिस को सुपूर्द करेगी। गौरतलब है कि लॉकडाउन की आड़ में बाजार में ऊंचे दामों पर सामान बेचे जाने की शिकायतें आम तौर पर जगह जगह देखने और सुनने को मिल रही है। रोजाना विभिन्न सामानों के अधिक दाम वसूले जाने को लेकर दुकानदार व ग्राहकों के बीच तीखी नोकझोंक होती रहती है। कई मामलों में मारपीट तक हो चुकी है। लोगों ने कोरोना महामारी की आपदा को अवसर में बदलते हुए भारी मुनाफा कमाना शुरू कर रखा है। इस तरह की लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए शासन ने यूपी डायल 112 को कार्यवाही के अधिकार दे दिए हैं।