कैग की जांच में फंसे केजरीवाल- आवास के रेनोवेशन की होगी छानबीन

कैग की जांच में फंसे केजरीवाल- आवास के रेनोवेशन की होगी छानबीन

नई दिल्ली। अपने आवास का नव निर्माण कराकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सीएजी यानी कैग की जांच में फंस गए हैं। आवास निर्माण का सीएजी द्वारा अब ऑडिट किया जाएगा। सीएम आवास निर्माण में हुए कथित वित्तीय गड़बड़ियों की कैग द्वारा जांच पड़ताल की जाएगी।


मंगलवार को राज्य के लेफ्टिनेंट गवर्नर द्वारा गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर की गई मांग के मुताबिक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुए निर्माण के काम की सीएजी द्वारा जांच पड़ताल की जाएगी। सीएजी मकान के निर्माण के हर पहलू की जांच करते हुए प्रशासनिक और वित्तीय गड़बड़ी की जांच भी करेगी।

उपराज्यपाल ने गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर इस बात की मांग उठाई थी कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के घर के रेनोवेशन में हुए खर्च की जांच कराई जाए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास निर्माण में गड़बड़ी किए जाने को लेकर कई तरह के आरोप लग चुके हैं। एक आरोप यह भी है कि सीएम केजरीवाल के बंगले के पुराने ढांचे को बिना सर्वे कराए ढहा दिया गया तथा इस दौरान उन भवनों को भी तोड़ा गया जिनकी मंजूरी नहीं ली गई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top