खेतों में मिले जानवरों के अवशेष- हिंदूवादी संगठनों का हंगामा
मुजफ्फरनगर। खेत में जानवरों के अवशेष मिलने से हंगामा खड़ा हो गया। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे हिंदूवादी संगठनों ने खेत में मिले अवशेषों को गोवंश का बताते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने खेत में पड़े मिले अवशेष जांच के लिए भेज दिए हैं।
बुधवार की सवेरे जनपद मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र के गांव खामपुर नई बस्ती के पीछे स्थित मनोज पाल के खेत से जानवरों के अवशेष मिलने पर लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हिंदूवादी संगठन के नेता राहुल उपाध्याय ने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ अवशेष मिलने पर हंगामा किया।
उन्होंने आरोप लगाया कि यहां पर वर्ष 2013 में हुए दंगे के दौरान विस्थापित हुए लोगों ने बस्ती बनाई हुई है। आरोप है कि खेतों में उनके द्वारा गोकशी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। मामले की जानकारी मिलने पर छपार पुलिस मौके पर पहुंची और खेतों से जानवर के अवशेष बरामद कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए हैं। हंगामा करने वालों में बीजेपी ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राहुल उपाध्याय, रवि पाल, नरेंद्र पाल, लियाकत गाडा, मोटा और दीपक धीमान आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।