चर्च की जमीन पर मिले मंदिर के अवशेष- अब पादरियों ने हिंदुओं को दी....

तिरुवनंतपुरम। एक रोमन कैथोलिक चर्च की जमीन पर प्राचीन मंदिर के अवशेष मिलने के बाद भारी हलचल शुरू हो गई है। मामला उजागर होने के बाद चर्च कमेटी और पादरियों ने हिंदू समुदाय को उक्त जमीन पर अनुष्ठान की अनुमति दे दी है।
बृहस्पतिवार को केरल के पलाई में हुए एक बड़े घटनाक्रम के अंतर्गत एक रोमन कैथोलिक चर्च की जमीन पर प्राचीन मंदिर के अवशेष मिलने का मामला सामने आया है।
स्थानीय हिंदू संगठनों के सदस्यों एवं चर्च के अनुसार चर्च की जमीन पर मंदिर के अवशेष होने का मामला उस समय सामने आया जब 4 फरवरी को 1.8 एकड़ जमीन पर कसावा की खेती के लिए खुदाई का काम चल रहा था।
इस दौरान शिवलिंग समेत प्राचीन मंदिर के अन्य अवशेष मिले। यह जमीन वेल्लप्पाडु के श्री वनदुर्गा भगवती मंदिर से तकरीबन 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
एक मीडिया संस्थान के मुताबिक चर्च की जमीन पर पाया गया यह मंदिर 100 साल पहले नष्ट हो चुका था, पहले यह जमीन एक ब्राह्मण परिवार के स्वामित्व में थी, लेकिन समय के साथ कैथोलिक चर्च के पास उक्त जमीन पहुंच गई।
मंदिर के अवशेष मिलने के बाद स्थानीय हिंदू संगठनों एवं चर्च के अधिकारियों के बीच जब चर्चा हुई तो पादरियों ने उक्त जमीन पर हिंदुओं को अनुष्ठान की इजाजत दे दी।