अमीरों पर राहतों की बरसात- एयरपोर्ट पर खाने पीने की चीज 70% सस्ती
नई दिल्ली। देश का आम आदमी साग सब्जी और रोजाना काम आने वाली चीजों की महंगाई से बुरी तरह से जूझ रहा है, उधर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से हवाई यात्रा करने वाले लोगों पर राहतों की बरसात करते हुए एयरपोर्ट पर मिलने वाले सामान को 70% तक सस्ता करने का वायदा किया गया है।
रविवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से एयरपोर्ट पर खाने-पीने की चीजें किफायती दाम पर देने का इंतजाम कर दिया गया है। इसके लिए हवाई अड्डों पर किफायती जोन अनिवार्य किया जा रहे हैं। जिसके चलते हर एयरपोर्ट पर कुछ स्थान किफायती जोन के रूप में आरक्षित किए जाएंगे, जहां हवाई यात्रा करने वाले लोग सस्ते दामों पर खाने-पीने का सामान खरीद सकेंगे।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर विकसित किए जाने वाले किफायती जोन आउटलेट्स पर खाने-पीने का सामान लगभग 60 से लेकर 70% तक सस्ता मिलेगा।
उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया है कि जैसे अभी तक एयरपोर्ट पर एक चाय के 125 रुपए से लेकर ₹200 तक वसूल किए जाते हैं तो किफायती जोन विकसित होने पर यह चाय 50 से लेकर 60 रुपए के बीच मिल सकेगी।