किसानों के लिए आई राहत भरी खबर, इस दिन आ सकती है 12वीं किस्त

किसानों के लिए आई राहत भरी खबर, इस दिन आ सकती है 12वीं किस्त

नई दिल्ली। किसानों को राहत देने के लिए भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही बेहद महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत अब कुछ दिनों के भीतर किसानों के खाते में 12वीं किस्त का पैसा भेजा जा सकता है।

रविवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक देश के भीतर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 12वीं किस्त के पैसे आने का इंतजार कर रहे किसानों की टेंशन जल्द ही खत्म हो सकती है। मिल रही खबरों के मुताबिक भारत सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 12वीं किस्त का पैसा सितंबर महीने की किसी भी तारीख को अब जारी किया जा सकता है। हालांकि इसकी निश्चित तिथि को लेकर भारत सरकार की ओर से अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन जिन लोगों ने अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपनी ईकेवाईसी नहीं कराई है, उनके 12वीं किस्त के पैसे अटक सकते हैं। इसके अलावा जिन किसानों ने योजना के अंतर्गत आवेदन करते समय गलत जानकारी दर्ज कराई है, उन्हें भी 12वीं किस्त का पैसा मिलने में दिक्कतें आ सकती हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top