आफत में राहत-लांच हुई कोरोना ठीक करने वाली गोली-जाने क्या है

आफत में राहत-लांच हुई कोरोना ठीक करने वाली गोली-जाने क्या है

नई दिल्ली। देश के सभी राज्यों के भीतर कोरोना की दोबारा से वापसी हो रही है। तेजी के साथ बढ़ रहे मामलों ने केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारों की चिंताओं में भी घना इजाफा कर दिया है। पिछले 1 महीने के भीतर कोरोना के नए वेरिएंट कि 1700 से ज्यादा मरीजों के भीतर पुष्टि हो चुकी है। ऐसे हालातों में राहत देने वाली खबर यह मिल रही है कि कोविड-19 के इलाज में काम आने वाली एंटीवायरल गोली मोलनुपिरावीर को भारत में आपातकालीन मंजूरी मिलने के बाद लांच कर दिया गया है।

मोलनुपिरावीर के अलावा कोवोवैक्स और कॉर्बेवैक्स को भी केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन अर्थात सीडीएससीओ की ओर से अपनी मंजूरी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि मोलनुपिरावीर का इस्तेमाल कोविड-19 से संक्रमित हुए मरीजों के इलाज के लिए किया जाता है। यह एक पुनर्निर्माण औषधि भी है, जिसे आसानी से खाने के लिए गोली का आकार दिया गया है। गोली होने की वजह से लोग इसे आसानी के साथ गटक सकते हैं। यह गोली शरीर के भीतर वायरस को फैलने से रोकती है और बीमारी होने पर संबंधित मरीज को जल्दी रिकवर होने में मदद करती है। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित मरीज को इसकी चार गोलियां 12 घंटे के भीतर लेनी होती हैं। इलाज के दौरान मोलनुपिरावीर की गोलियों का 5 दिनों तक कोर्स लेना जरूरी होता है। 5 दिन के पूरे कोर्स के साथ मोलनुपिरावीर को 1399 रूपये की कीमत पर लांच कर दिया गया है। इकोनामिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार देश की दवा बनाने वाली प्रमुख कंपनी मैनकाइंड फार्मा के चेयरमैन आरसी जुनेजा की ओर से बताया गया है कि यह दवा अब तक की सबसे सस्ती एंटीवायरल दवाई है। जिसकी एक गोली 35 रूपये की मिलेगी और 5 दिन का कोर्स 1399 रूपये में मिलेगा।




Next Story
epmty
epmty
Top