चुनाव के बीच महंगाई से राहत- कंपनियां हुई मेहरबान- कम किये गैस के दाम
नई दिल्ली। महंगाई से जूझ रही पब्लिक को लोकसभा चुनाव- 2024 के बीच देश की पेट्रोलियम कंपनियों ने राहत भरी खबर देते हुए गैस सिलेंडर के दामों में कटौती का ऐलान किया गया है। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कमी किए जाने से गैस का व्यवसायिक इस्तेमाल करने वाले लोगों को निश्चित तौर से राहत मिलेगी।
मंगलवार को मई महीने की शुरुआत राहत भरी खबर के साथ हुई है। महंगाई के मोर्चे पर जूझ रही पब्लिक पर मेहरबान हुई देश की आयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार दूसरे महीने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर में कटौती किए जाने का ऐलान किया है।
देश में जारी लोकसभा चुनाव के बीच राजधानी दिल्ली से लेकर आर्थिक राजधानी मुंबई तक कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 19 रुपए से लेकर 20 रुपए तक की कमी की गई है। पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से कम की गई कीमतें आज से ही लागू कर दी गई है।