खंडवा हादसे के मृतकों को पात्रता अनुसार सहायता राशि- यादव
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने खंडवा जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे में दिवंगत हुए चार लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पात्रता अनुसार परिजन को राज्य शासन द्वारा सहायता राशि दी जाएगी।
डॉ यादव ने एक्स पर पोस्ट किया, 'खंडवा में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से हरदा जिले के 4 लोगों के असामयिक निधन तथा 7 लोगों के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। मैं बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। मध्यप्रदेश सरकार संकट की इस घड़ी में मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है। पात्रता के अनुसार परिजनों को राज्य शासन द्वारा सहायता राशि दी जाएगी।'
खंडवा के आदिवासी बहुल खालवा क्षेत्र में रौशनी पुलिस चौकी के पास कल दोपहर एक ट्रेक्टर ट्राॅली पलटने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दस गम्भीर रूप से घायल हो गए। ट्रेक्टर ट्राॅली पर सवार सभी 24 यात्री समीपस्थ हरदा जिले के ग्राम सांवलखेड़ा से बताये जा रहे हैं जो तीसरे के पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रौशनी के पास ग्राम सालिढाना आये थे। वहां से लौटते वक़्त यह दुर्घटना हुई।