शनिवार एवं रविवार को भी खुलेंगे रजिस्ट्री दफ्तर- केवल होली पर..
भोपाल। रविवार एवं शनिवार को भी मार्च महीने में राज्य के रजिस्ट्री दफ्तर लोगों की सहूलियत के लिए खोले जाएंगे। केवल होली पर ही रजिस्ट्री दफ्तरों में अवकाश रखा जाएगा। मध्य प्रदेश के महानिदेशक पंजीयन की ओर से जारी किए गए नए आदेशों के अंतर्गत मार्च महीने में रजिस्ट्री दफ्तरों के घोषित किए गए अवकाश में संशोधन किया गया है।
महानिरीक्षक पंजीयन की ओर से राज्य के सभी परिक्षेत्रीय उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं समस्त वरिष्ठ जिला पंजीयक को भेजे गए नए आदेशों में कहा गया है कि जन सामान्य को दस्तावेजों के पंजीयन कार्य में अधिक सुविधा देने एवं शासन के राजस्व में बढ़ोतरी के दृष्टिगत मार्च महीने में केवल होली के अवकाश को छोड़कर सभी सार्वजनिक अवकाश जैसे शनिवार एवं प्रत्येक रविवार समेत राज्य के सभी जिला पंजीयक एवं उप पंजीयक कार्यालय पंजीयन एवं शासकीय कार्यों के लिए खुले रखे जाएंगे। उन्होंने सभी परिछेत्रीय उपमहानिरीक्षक पंजीयन को निर्देश दिए हैं कि वह आदेशों के दृष्टिगत अपने कार्यालय अवकाश के दिनों में भी खोले जाना सुनिश्चित करें।
रिपोर्ट चंदन श्रीवास- मध्य प्रदेश