शिविर लगाकर किये असंगठित मजदूरों के पंजीकरण
खतौली। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड श्रम विभाग की ओर से प्रियांशी कंप्यूटर्स के सहयोग से लगाए गए शिविर में असंगठित क्षेत्र के अनेक मजदूरों के पंजीकरण किए गए। लाभार्थियों को पंजीकरण के बाद दो लाख रूपये का दुर्घटना बीमा के अलावा 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा मुफ्त मिलेगा। जिसके माध्यम से वह अपना और अपने परिजनों का निर्धारित अस्पताल में इलाज करा सकेंगे।
शुक्रवार को तहसील क्षेत्र के गांव रायपुर नंगली में उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड श्रम विभाग के तत्वाधान में प्रियांशी कंप्यूटर के सहयोग से पंजीकरण शिविर लगाया गया। उप श्रम आयुक्त अरविंद सिंह नेगी की देखरेख में लगाए गए पंजीकरण शिविर में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से आरंभ की गई योजना के तहत पंजीकरण कराने वाले मजदूरों को मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत 200000 रूपये की आर्थिक सहायता के अलावा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 500000 रूपये तक की प्रतिवर्ष निशुल्क चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। मजदूरों को बताया गया कि इस योजना के तहत धोबी, दर्जी, माली, मोची, नाई, बुनकर, रिक्शा चालक, घरेलू कर्मकार, कूड़ा बीनने वाले कर्मकार आदि विभिन्न 45 काम करने वाले मजदूर पात्र माने गए हैं। शिविर के दौरान गांव की गुड्डी पत्नी सतपाल, विमल कुमार पुत्र सतबीर, बृजेश कुमारी पत्नी बबली आदि अनेक मजदूरों के पंजीकरण किए गए। शिविर आयोजन में अशोक कुमार, संजय कुमार, नितिन कुमार और रूचि के अलावा ग्राम रायपुर नंगली के प्रधान आशु का महत्वपूर्ण योगदान रहा।