सड़क पर पलटे टैंकर से ऐसे लूटकर ले गए रिफाइंड तेल-लगा जाम
कासगंज। हाईवे परफर्राटा भरता हुआ दौड़ रहा टैंकर अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर के पलटते ही ग्रामीणों में रिफाइंड तेल लूटकर ले जाने के लिये अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीण अपने घर से बर्तन, बोतल और बाल्टी लेकर रिफाइंड तेल भरने के लिए हाईवे की ओर दौड़ पड़े। देखते ही देखते हाईवे पर तेल बर्तनों में भरकर ले जाने वालों का जमावड़ा लग गया।
सोमवार को कासगंज के मथुरा-बरेली हाईवे से होता हुआ रिफाइंड से भरा टैंकर गुजरात से चलकर उत्तराखंड के किच्छा में जा रहा था। जैसे ही टैंकर कासगंज के सोरों कोतवाली क्षेत्र के वराह भगवान की मूर्ति के निकट पहुंचा तो वहां पर अचानक से आए मोड़ पर चालक टैंकर की गति को नियंत्रित नहीं कर पाया। परिणाम स्वरूप रिफाइंड से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर वराह भगवान की मूर्ति के समीप में ही पलट गया। जैसे ही रिफाइंड तेल टैंकर के पलटने की सूचना स्थानीय लोगों के साथ-साथ गांव वालों को हुई तो तेल भरकर ले जाने वाले लोगों में होड़ मच गई।
रिमाइंड से भरे टैंकर पलटने की सूचना पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची और वहां पर तेल भरकर ले जाने वाले लोगों को डरा धमका कर हटाया। लेकिन लोग तेल भरने के लिए तेल पर इतनी बुरी तरह टूटे हुए थे कि हाइवे पर जाम के हालात बन गए।
बाद में पुलिस ने डंडे फटकार कर ग्रामीणों को हटाते हुए आवागमन को सुचारु कराया। इसके बाद सड़क पर पलटे टैंकर को क्रेन की सहायता से हटाकर किनारे किया गया।