दूसरों के यहां छापा मारने वाले अफसर के घर रेड-ईडी ने किया गिरफ्तार

दूसरों के यहां छापा मारने वाले अफसर के घर रेड-ईडी ने किया गिरफ्तार

लखनऊ। दूसरों के घर छापामार कार्यवाही करते हुए बड़े-बड़े घोटाले उजागर करने वाले ईडी के पूर्व अधिकारी अब खुद घोटाले में फंसकर छापेमारी का शिकार हो गये हैं। आईआरएस स्तर के अधिकारी के ठिकाने पर कल रात से चल रही छापामार कार्यवाही के बाद आज सवेरे कस्टम अफसर को गिरफ्तार कर लिया गया है। लखनऊ में तैनात अफसर मौजूदा समय में सीमा शुल्क एवं जीएसटी के लिए काम कर रहे थे। फिलहाल गिरफ्तार किये जा रहे अफसर को फ्लाइट से मुंबई ले जाया जा रहा है।


बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत कस्टम विभाग के अफसर सचिन सावंत जो कभी प्रवर्तन निदेशालय में अफसर थे, उन्हें मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। 4 साल तक प्रवर्तन निदेशालय मुंबई में तैनात रहने वाले अफसर के यहां हुई छापा मार कार्यवाही का मामला डीए एवं संपत्ति संचय से जुड़ा होना बताया जा रहा है। जानकारी मिल रही है कि मौजूदा सीमा शुल्क एवं जीएसटी के लिए काम करने वाले अफसर सचिन सावंत जिस समय प्रवर्तन निदेशालय मुंबई में तैनात थे। उस समय उन्होंने डायमंड कंपनी की 500 करोड़ रुपए की हेराफेरी में साझेदारी अदा की थी। इस मामले में सीबीआई द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था। फिलहाल गिरफ्तार किए गए अफसर को फ्लाइट से मुंबई ले जाया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top