गौहाटी हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी नियुक्ति की सिफारिश
नयी दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने गौहाटी उच्च न्यायलय के तीन अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी नियुक्ति देने की सिफारिश की है।
शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर सोमवार को अपलोड की गयी जानकारी के अनुसार, मुख्य न्यायाधीश एन. वी. रमन की अध्यक्षता वाले पांच सदस्यीय कॉलेजियम ने नौ सितम्बर को आयोजित बैठक में गौहाटी उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीशों-न्यायमूर्ति सौमित्र सैकिया, न्यायमूर्ति पार्थिवज्योति सैकिया और न्यायमूर्ति एस हुकातो स्वू को उसी न्यायालय में स्थायी न्यायाधीश नियुक्त करने की सरकार से सिफारिश की है।
कॉलेजियम में मुख्य न्यायाधीश के अलावा न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर, न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव शामिल हैं
वार्ता
Next Story
epmty
epmty