वक्फ बिल पर जयंत चौधरी की पार्टी में बगावत- महासचिव का इस्तीफा

लखनऊ। लोकसभा एवं राज्यसभा में बहुमत के साथ पास हुए वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक- 2025 को लेकर बिहार में हुई बगावत के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी बिल का समर्थन करने वाली पार्टी में बगावत शुरू हो गई है। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव ने पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान किया है।
राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश महासचिव शाहजेब रिजवी ने एक वीडियो जारी करते हुए पार्टी सुप्रीमो एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी पर गंभीर आरोप लगाते हुए वक्फ बोर्ड बिल के समर्थन के विरोध में पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
शाहज़ेब रिजवी ने कहा है कि रालोद मुखिया जयंत चौधरी अब भटक चुके हैं, जिस पार्टी को मुसलमानों ने झोली भर भर के वोट दिए थे, अब वही पार्टी मुसलमानों के खिलाफ बन रहे कानून का समर्थन कर रही है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि जयंत चौधरी ने मुसलमानों के साथ विश्वास घात किया है। राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव के अलावा हापुड़ में रालोद के जिला महासचिव मोहम्मद जकी ने भी पार्टी और पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है।