शादी में चढ़ाये असली गहने-विदाई में बहू लाई नकली-बिचैलिये ने लगाई फांसी

शादी में चढ़ाये असली गहने-विदाई में बहू लाई नकली-बिचैलिये ने लगाई फांसी

बरेली। शादी में चढ़ाए गए असली गहनों के बाद जब बहू मायके से वापस ससुराल आई तो वह असली के बजाय नकली जेवर साथ लाई। इस मामले को लेकर विवाद हो गया। जिसके चलते बिचैलिए ने तनाव में आकर पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

दरअसल जनपद के अलीगंज थाना क्षेत्र के मंडोरा गांव के प्रकाश पाल के लड़के की शादी हाल ही में पिछले दिनों हुई थी। इस शादी में प्रकाश पाल के साले के लड़के ओमकार पुत्र चरण सिंह निवासी देवकरेती थाना शाहबाद जनपद रामपुर ने बिचैलिए की भूमिका निभाई थी। आरोप है कि शादी में लड़के पक्ष की ओर से बहू को सोने व चांदी के असली जेवरात चढ़ाए गए थे। लड़के पक्ष ने शादी के दौरान सभी जेवरातों को ओमकार को दिखाते हुए कहा भी था कि शादी में जो जेवरात चढ़ाए जा रहे हैं वह असली है। शादी के बाद जब बहू अपने मायके गई और दोबारा से अपनी ससुराल आई तो शादी में दिए गए गहनों में से दो जेवरात नकली मिले। इस मामले को लेकर प्रकाश पाल की बिचैलिए ओमकार के साथ काफी कहासुनी हुई।

जिसके बाद शाम के समय ओमकार प्रकाश पाल के भाई वीरपाल के साथ शराब का सेवन करने के लिए चला गया। उसके बाद शराब के नशे में वह घर में गाली गलौज करता रहा। बाद में वह जंगल की तरफ चला गया और वापस नहीं आया। शुक्रवार की सवेरे जब लोग खेती-बाड़ी के सिलसिले में जंगल की तरफ गए तो ओमकार का शव पेड़ से लटका हुआ था। ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को मामले की सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही एसआई प्रदीप कुमार राघव पुलिस फोर्स को साथ लेकर गांव में पहुंचे और पेड़ पर लटके शव को नीचे उतरवाया। ओमकार का शव शर्ट के सहारे लटका हुआ था और उसके पैर जमीन से छू रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top