REEL का चस्का- मौत के मुंह में उतार दी कार एवं बाईक- 7 चस्केबाज किये..
अलवर। रील के चस्के में गहरे तक डूब चुके युवाओं ने वीडियो बनाने के चक्कर में मगरमच्छों से लबरेज सिलीसेढ बांध के पानी भीतर अपनी बाइक और कार उतार दी। मौके पर बनाए गए कई वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो हरकत में आई पुलिस ने मौत के मुंह में घुसकर वीडियो बनाने वाले सात युवाओं को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल अलवर के रहने वाले 28 वर्षीय गुरमेल सिंह पुत्र सिंगार सिंह, 23 वर्षीय योगेश पुत्र सुरेंद्र, 23 वर्षीय कृष्णा पुत्र धर्मचंद, 19 वर्षीय पुनीत पुत्र सुभाष, 27 वर्षीय सचिन पुत्र अशोक, 29 वर्षीय शिवचरण पुत्र नरेश तथा 18 वर्षीय उदय पुत्र हरीश बाइक एवं कार में सवार होकर सिलीसेढ बांध पर पहुंचे थे और वहां पहुंचने के बाद उन्होंने अपनी बाइक और कार पानी में उतार दी।
इस दौरान मौत के मुंह में घुसे युवाओं ने इत्मीनान के साथ कई वीडियो बनाई और बाद में लाइक एवं कमेंट पाने की चाहत में उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जैसे ही मौत के मुंह में घुसकर वीडियो बनाने का यह मामला पुलिस के संज्ञान में पहुंचा तो दौड़ धूप करते हुए पुलिस ने सातों लड़कों को अरेस्ट कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि सिलीसेढ़ बांध के पानी में घुसकर वीडियो बनाने वाले युवक कभी भी मगरमच्छ का शिकार बन सकते थे। क्योंकि सिलीसेढ बांध में तकरीबन 300 से अधिक मगरमच्छ है, जहां वीडियो की रील बनाने के लिए गए युवाओं ने अपनी कर और बाइक उतार दी थी। बांध में मगरमच्छ इतनी बहुतायत में है कि सर्दियों के दिनों में मगरमच्छों के झुंड के झुंड धूप में पड़े हुए नजर आते हैं।