भयंकर आग से धधका रेडिमेड कपड़ा गोदाम- लाखों का माल जलकर हुआ खाक

भयंकर आग से धधका रेडिमेड कपड़ा गोदाम- लाखों का माल जलकर हुआ खाक

मुजफ्फरनगर। रेडीमेड कपड़ों के गोदाम में आग लगने से इलाके में चारों तरफ बुरी तरह से अफ़रा-तफ़री मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे फायर फाइटर ने आग बुझाने की गाड़ियों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद गोदाम में लगी आग पर काबू पाया है, जिस समय तक आग बुझी उस वक्त तक गोदाम में रखे लाखों रुपए के कपड़े जलकर राख हो चुके थे।

शहर के रुड़की रोड पर स्थित शुभम नामक रेडीमेड गारमेंट्स कारोबारी के गोदाम में आग लगने से आसपास के लोग बुरी तरह से घबरा गए। स्थानीय लोगों ने कपड़ा गोदाम से आग की लपटें और धुआं निकलते हुए देखकर तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी।

सूचना मिलते ही फायरफाइटर आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गए। गोदाम में लगी आग इतनी तेजी के साथ फैली कि उसकी भयानकता को देखकर आसपास के लोग अपने मकान और दुकान इसकी चपेट में आने की आशंका से घबरा गए।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनुराग सिंह ने बताया है कि लोअर टीशर्ट जैसी सामग्री के गोदाम में आग लगने की जानकारी मिली थी। यह पेट्रोल से भी ज्यादा ज्वलनशील होती है।

आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया था, जिस पर नियंत्रण पाने के लिए फायर फाइटर को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी और आसपास के पेपर मिलों से भी फायर टेंडर मंगाकर गोदाम में लगी भयंकर आग पर काबू पाया गया। जिस समय तक आग बुझी उस वक्त तक लाखों का कपड़ा जलकर खाक हो चुका था।

Next Story
epmty
epmty
Top