चूहों ने सजाई महफिल-बनाए पैग-डकार गए 12 बोतल

चूहों ने सजाई महफिल-बनाए पैग-डकार गए 12 बोतल
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को थामने के लिए लगाए गए लॉकडाउन से जहां लोग बुरी तरह से परेशान हुए। वही इस लॉकडाउन से चूहों की मौज आ गई। सब कुछ बंद होने का फायदा उठाते हुए चूहों की फौज ने शराब के ठेके में आराम से महफिल सजाई और पैग बनाते हुए दर्जनभर बोतलें डकार गए। मामला उजागर होने के बाद आबकारी विभाग के पर्यवेक्षक और टीएएसएमएसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि इन बोतलों की कीमत लगभग 15 सौ रुपए के करीब थी।

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए तमिलनाडु में सरकार की ओर से लॉकडाउन लगाया गया था। जिसके चलते राज्य की सभी छोटी-बड़ी दुकानों के साथ शराब के ठेके भी बंद पड़े थे। लॉकडाउन लगने का फायदा उठाते हुए नीलगिरी में स्थित एक शराब की दुकान में चूहों की फौज ने इतना आतंक फैलाया कि उन्होंने शराब की 12 बोतल खाली कर दी। यह मामला नीलगिरी जिले के कुड्डालोर शहर के पास स्थित टीएएसएमएसी आउटलेट का है। यह मामला सोमवार को उस समय सामने आया। जब कंपनी के एक कर्मचारी ने लॉकडाउन हटने के बाद दुकान खोली तो पता चला कि शराब की 12 बोतलें भीतर खाली पड़ी हुई है। यह दुकान लाॅकडाउन की पांबदियों की वजह से पिछले काफी लंबे समय से बंद पड़ी हुई थी। चूहों ने बोतलों के ढक्कन खोलने के लिए अपने नुकीलें और पैने दातों का इस्तेमाल किया। जिसके चलते उन्होंने अपने धारदार और तेज दांतों से काट काट कर शराब की बोतल के ढक्कन खोलें और एक-एक कर दर्जनभर बोतलें डकार गए। दुकान के संचालक की ओर से जब बड़े अधिकारियों को सूचित किया गया तो पर्यवेक्षक और टीएएसएमएसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जांच के निर्देश दिए। अधिकारियों की टीम जब शराब की दुकान पर मामले की जांच पड़ताल करने पहुंची तो खोजबीन के दौरान पता चला कि शराब के ठेके के अंदर चूहों की भरमार थी। जिसके चलते लॉकडाउन के दौरान दुकान के भीतर चूहों का राज चला और उन्होंने लॉकडाउन की अवधि में दुकान के भीतर बाकायदा महफिल सजाई और बोतलों के ढक्कन कुतरने के बाद उसमें भरी शराब को डकार गए। चूहों ने इस दौरान दर्जनभर बोतलें खाली कर दी। चूहों द्वारा डकारी गई बोतलों की कीमत लगभग 15 सौ रुपए बताई जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top