दुर्लभ जीव दुकान में घुसा- मचा हड़कंप- वन विभाग को सजानी पड़ी फील्डिंग
सोनभद्र। जंगल से निकलकर आया दुर्लभ जीव एक दुकान के भीतर अपना कब्जा जमा कर बैठ गया अजीबोगरीब जीव को देखते ही दुकानदार समेत अन्य लोगों की सिटटी-पिटटी बुरी तरह से गुम हो गई। बाद में सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अपनी फील्डिंग सजाते हुए घंटों की मशक्कत के बाद दुकान के भीतर घुसे बैठे दुर्लभ जीव को अपने कब्जे में किया। पकड़े गए दुर्लभ जीव की कीमत 12 से 15 लाख होना बताई जा रही है।
बुधवार को जनपद सोनभद्र के बभनी वन रेंज से निकलकर आया एक दुर्लभ जीव घाघरा स्थित दुकान के भीतर जाकर घुस गया। दुकान में घुसे जीव को देखते ही कारोबारी की सिटटी-पिटटी बुरी तरह से गुम हो गई। दुकान के भीतर अजीबोगरीब जीव घुसने की जानकारी मिलते ही दुकान के बाहर अनेक लोगों का जमावड़ा लग गया। जिनमें दुकान के भीतर घुसे जीव को देखने की जिज्ञासा बनी रही।
काफी देर तक होती रही गहमागहमी के बाद दुर्लभ जीव को पकड़ने के लिए वन विभाग को बुलावा भेजा गया। जानकारी मिलते ही वन विभाग के अफसर जानवर पकड़ने वाली टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम ने दुकान के बाहर लगी भीड़ को नियंत्रित करते हुए अपनी फील्डिंग सजाई और काफी देर की मशक्कत के बाद दुकान के भीतर घुसे जीव को पकड़ लिया।
पकड़े गए जीव को इंडियन पैंगोलिन होना बताया जा रहा है। इसकी तस्करी भी की जाती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में दुकान के भीतर से पकड़े गए इंडियन पैंगोलिन जीव की कीमत 12 से 1500000 रुपए होना बताई जा रही है। वन विभाग की ओर से बताया गया है कि पकड़े गए इंडियन पैंगोलिन के ऊपर गोली भी अपना असर नहीं करती है। क्योंकि गोली जानवर की खाल को भेदकर अंदर नहीं घुस सकती। वन विभाग की टीम ने इस इंडियन पैंगोलिन को बजिया के जंगल में ले जाकर छोड़ दिया है।