रैपिड ट्रेन के पिलर का लेंटर गिरा- मचा कोहराम- काम करते वक्त हादसा

रैपिड ट्रेन के पिलर का लेंटर गिरा- मचा कोहराम- काम करते वक्त हादसा

मेरठ। निजामुद्दीन से मेरठ तक निर्माणाधीन रैपिड ट्रेन की साइट पर काम करते समय अचानक से टूटकर गिरे पिलर के लेंटर से चारों तरफ हाहाकार मच गया। शोर-शराबा होते ही मौके की तरफ दौड़े लोगों ने पुलिस और प्रशासन को हादसे से अवगत कराते हुए मलबे के नीचे दबे मजदूरों को निकालना शुरू कर दिया। हादसे में घायल हुए सभी मजदूर अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।


सोमवार को निजामुद्दीन से लेकर मेरठ तक निर्माणाधीन रैपिड ट्रेन की साइट पर शताब्दी नगर में चल रहे स्लैब डालने के काम के दौरान सवेरे के समय अचानक लेंटर के लिए लगाया गया टेंपरेरी सपोर्ट स्ट्रक्चर भरभराकर नीचे आ गिरा। पिलर का लेंटर गिरते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई और काम करते समय मलबे के नीचे दबे मजदूरों की चीख-पुकार सुनाई देने लगी। हादसा होते ही आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े और पुलिस एवं प्रशासन को हादसे से अवगत कराया।

गनीमत इस बात की रही है कि जिस समय यह बड़ा हादसा हुआ उस वक्त आम जनमानस की सड़क पर दूर तक भी आवाजाही नहीं थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीमों ने राहत कार्य शुरू करते हुए मलबे के नीचे दबे मजदूरों को निकालकर अस्पताल भिजवाना शुरू कर दिया। घायल हुए 8 मजदूरों में से दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। गिरे हुए टेंपरेरी सपोर्ट स्ट्रक्चर एवं मैटेरियल को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है और दिल्ली से मेरठ तथा मेरठ से दिल्ली जाने का रास्ता खोल दिया गया है। घटना की जांच के लिए तीन अफसरों की जांच समिति बनाई गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top