रैपिड रेल ट्रैक जोड़ने वाली मशीन सड़क पर पलटी- दिल्ली रोड पर लगा..

रैपिड रेल ट्रैक जोड़ने वाली मशीन सड़क पर पलटी- दिल्ली रोड पर लगा..

मेरठ। निर्माण कार्य के लिए क्रेन की सहायता से यार्ड के भीतर ले जाई जा रही ट्रैक जोड़ने वाली मशीन के सड़क पर पलट जाने से बड़ा हादसा टल गया है। मशीन के सड़क पर पलटने से तकरीबन 1 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। कर्मचारियों ने रूट डाइवर्ट करके ट्रैफिक को चालू करते हुए राहत की सांस ली है।

दरअसल महानगर के दिल्ली रोड पर चल रहे रैपिड रेल निर्माण के लिए ट्रैक बनाने के अलावा अन्य कामकाज तेजी के साथ चल रहा है। रैपिड रेल निर्माण कार्य के लिए ट्रैक जोड़ने वाली मशीन को क्रेन की सहायता से उठाकर रैपिड ट्रेन के शताब्दी नगर स्थित यार्ड में ले जाया जा रहा था।

जैसे ही क्रेन की सहायता से ले जाई जा रही मशीन दिल्ली रोड पर माधवपुरम गेट के निकट पहुंची तभी ट्रैक मशीन ओवरलोड होने की वजह से क्रेन से पलटा खा गई। गनीमत इस बात की रही कि जिस समय यह बड़ा हादसा हुआ उस समय सड़क पर गिरी मशीन की चपेट में कोई कर्मचारी अथवा राहगीर नहीं आया। अन्यथा जनहानि हो सकती थी।

हादसे के कारण हुई तेज आवाज से हड़बड़ाए लोग अपने वाहनों को दिल्ली रोड पर ही छोड़कर भाग खड़े हुए। मशीन के पलट जाने से दिल्ली रोड का यातायात बाधित हो गया और थोड़ी ही देर में तकरीबन 1 किलोमीटर का जाम लग गया।

मामले की जानकारी पाते ही मौके पर पहुंची थाना ब्रह्मपुरी एवं ट्रैफिक पुलिस के साथ रेलवे निर्माण के काम में जुटे कर्मचारियों ने रूट डायवर्ट करते हुए ट्रैफिक को चालू कराया और राहत की सांस ली।

epmty
epmty
Top