ताबड़तोड़ फायरिंग- सिपाही समेत चार को लगी गोली- एक की मौत
बुलंदशहर। बदमाशों की दबंगई खाकी के सख्त होने के बाद भी रुकने का नाम नहीं दे रही है। बुलंदशहर में आज ऐसा ही खौफनाक मामला हुआ। मर्डर के गवाह पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। इस घटना में पुलिस के सिपाही समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनमें से एक की मौत हो गई। जिनके ऊपर गोली चलाने का आरोप लगाया जा रहा है, उनके और पीड़ित परिवार के बीच अब तक कई हत्याएं हो चुकी हैं।
जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के ककोड़ा थाना क्षेत्र के गांव धनौरा निवासी धर्मपाल अपने बेटे संदीप, जितेंद्र, गनर विश्वेंद्र और पत्नी के साथ खेतों की तरफ गए थे। वहां से जब वे कार में सवार होकर लौट रहे थे, तो पहले से ही घात लगाकर बैठे पांच-छह बदमाशों ने उनकी इनोवा कार पर ताबडतोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। एक के बाद एक गोलियां चलाई जा रही थी। गनर विश्वेन्द्र ने हिम्मत का परिचय देते हुए अपनी कार्बाइन से गोलियां चलानी शुरू की, तो बदमाश वहां से भाग गये। इस दौरान गनर को तीन गोलियां लगी। गनर समेत चार लोग गोलियां लगने से घायल हो गये।
अस्पताल में उपचाराधीन विश्वेंद्र ने बताया कि कार धर्मपाल का छोटा बेटा जितेंद्र चला रहा था जबकि बड़ा बेटा संदीप, धर्मपाल और उनकी पत्नी पीछे बैठी थीं। गनर समेत तीनों को गोली लगीं। वहीं अस्पताल में संदीप की मौत हो गई। धर्मपाल की हालत भी गंभीर बनी हुई है। वहीं मामले की सूचना पर एसएसपी संतोष कुमार सिंह कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। एसएसपी ने बताया कि वर्ष 2005 से धर्मपाल व गांव के ही अमित के बीच रंजिश चली आ रही है। दोनों परिवारों में अब तक कई हत्याएं हो चुकी हैं। धर्मपाल की मां और नौकर की हत्या हो चुकी है। 2020 में धर्मपाल के पिता कालीचरण की हत्या हो गई थी। इस मामले में अमित के परिवार से चार आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था। सभी जेल में बंद हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि अमित ने ही शूटरों से धर्मपाल के परिवार पर गोलियां चलवाई गई हैं।