बज उठी रणभेरी- दो चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव- 8 को नतीजे

बज उठी रणभेरी- दो चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव- 8 को नतीजे

नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से गुजरात में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बजाते हुए इलेक्शन की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। विधानसभा चुनाव की तारीखों का इंतजार कर रहे लोगों की जिज्ञासा को शांत करते हुए चुनाव आयोग की तरफ से दो चरणों के अंतर्गत गुजरात में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की गई है।

बृहस्पतिवार को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से गुजरात में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा कर दी गई है। राजधानी दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए चुनाव आयोग की ओर से गुजरात विधानसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान किया जा रहा है। राज्य में दो चरणों के अंतर्गत मतदान कराए जाने की चर्चा है। इसके बाद 8 दिसंबर को इलेक्शन के नतीजे घोषित किए जाएंगे। इसी दिन हिमाचल प्रदेश के चुनाव नतीजों का भी एलान किया जाना है। हिमाचल प्रदेश में केवल एक चरण में ही आयोग द्वारा विधानसभा के चुनाव कराए जा रहे हैं। इसके लिए 12 नवंबर एक ही दिन राज्य के सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव आयोग की ओर से निर्धारित की गई मतदान की तिथियों के मुताबिक पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को संपन्न कराया जाएगा, जबकि दूसरे चरण के मतदान के तहत 5 दिसंबर को मतदाताओं द्वारा वोट डाले जाएंग। इसके बाद 8 दिसंबर को दोनों चरणों के मतदान की मतगणना करते हुए नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top