सूर्य की किरणों से हुआ रामलला का अभिषेक- रामनवमी पर जश्न में डूबी...

सूर्य की किरणों से हुआ रामलला का अभिषेक- रामनवमी पर जश्न में डूबी...

अयोध्या। रामनवमी के जश्न में डूबी अयोध्या के श्री राम मंदिर में सूर्य की किरणों से जब रामलला का अभिषेक हुआ तो सवेरे से इस नजारे का दीदार करने को मौजूद श्रद्धालु भगवान की भक्ति में पूरी तरह से डूब उठे और भगवान राम की जय जयकार कर उठे।

रविवार को रामनवमी के मौके पर पहले से निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक श्री राम मंदिर में आयोजित की गई महाआरती के साथ-साथ सूर्य की किरणों से रामलला का अभिषेक किया गया।

मुख्य पर्व पर इस सूर्य अभिषेक का सजीव प्रसारण दूरदर्शन एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी किया गया‌। विश्व व्यापी प्रसारण के अंतर्गत रामनगरी अयोध्या में जगह-जगह एलईडी टीवी एवं स्क्रीन लगाई गई है।

रामनवमी का जश्न मनाने के लिए भगवान राम के जन्मोत्सव से एक दिन पहले ही यानी शनिवार को लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंच चुके थे। पवित्र सरयू में डुबकी लगाने के बाद मठ मंदिरों में दर्शन पूजन कर धार्मिक अनुष्ठान में भाग ले रहे श्रद्धालु राम नगरी को जय श्री राम के नारों से गुंजायमान कर रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top